सरकार ने भारत के किसानों के लिए एक बहुत अच्छी योजना लॉन्च की है। जो किसानों के लिए काफी लाभकारी साबित हो रही है। इसमें आम किसान जो खाद, बीज और अन्य खेती के लिए आवश्यक सामान नहीं खरीद सकते, उनको सीधा योगदान मिलता है रुपये सीधा खाते में आने के जरिए। यह योजना मुख्य तौर पर उन किसानों के लिए है जो काफी कम ज़मीन पर खेती करते हैं।
आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि PM Kisan योजना क्या है और इससे क्या फायदे पहुँच रहे हैं एक आम किसान को। और साथ ही में ये भी जानेंगे कि आप घर बैठे ऑनलाइन अपना PM Kisan registration number कैसे प्राप्त कर सकते हैं अपने आधार या फिर मोबाइल नंबर के जरिए। तो चलिए बिना देर किये शुरू करते हैं।
PM Kisan योजना क्या है?
पोस्ट में आगे बढ़ने से पहले, चलिए बुनियाद से शुरू करते हैं और कम शब्दों में समझते हैं कि PM Kisan योजना क्या है? पीएम किसान योजना एक बहुत ही लाभदायक योजना है आम किसानों के हित में। इसमें 2 हेक्टेयर तक जमीन धारक फायदा उठा सकते हैं, सीधा पैसे प्राप्त करके।
जो किसान बुनियादी किसानी का सामान भी नहीं खरीद सकते, उनको साल में 6,000 रुपये सरकार ने सीधा बैंक खाते में डालने का निर्णय लिया है। और कई किसानों को इस योजना का लाभ भी हुआ है। यह 6,000 रुपये किसानों को 3 इंस्टॉलमेंट में मिलते हैं, जो काफी अच्छी बात है क्योंकि जब खेती का समय आता है साल में, उस समय किसान के खाते में पैसे आ जाते हैं।
यह योजना सरकार ने साल 2019 में शुरू करी थी हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी नरेंद्र मोदी के फैसले से। चलिए आगे बढ़ते हैं और इस योजना के मुख्य लाभ समझते हैं।
Official Link : https://pmkisan.gov.in/
PM Kisan योजना से किसानों को मिले मुख्य लाभ
PM Kisan योजना से एक आम किसान को कई फायदे हुए हैं। सभी की बात करना इस पोस्ट में मुश्किल होगा लेकिन कुछ मुख्य लाभ हम जान लेते हैं।
- सबसे पहला लाभ यह है कि जो गरीब या छोटी खेती बाड़ी करने वाले किसान हैं, उनके बैंक खाते में सीधा कुछ राशि आ जाती है, जो किसानों की आर्थिक स्थिति को संभाल देती है।
- PM Kisan योजना के माध्यम से किसान का सम्मान बढ़ रहा है। सरकार उनकी मेहनत और किसानों की गरिमा को समझ रही है और उन्हें फाइनेंशियल मदद प्रदान कर रही है।
- इससे वह किसान जिन्हें पहले 2 समय की रोटी भी प्राप्त नहीं होती, वो भी पेट भरकर खाना खा पा रहे हैं, और साथ ही में फाइनेंशियल स्टेटस बढ़ने से उनका विकास भी हो रहा है।
- इस योजना से किसान को बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होती। सीधा पैसा उनके बैंक खाते में भेजा जाता है, जो कि उनकी सुविधा और आराम को ध्यान में रखता है।
- इस योजना की मदद से किसान उनकी खेती को एक लेवल ऊपर ले जा सकते हैं, खेती के नए तरीके आजमा कर। अब वो विदेशी तरीके आजमा सकते हैं क्योंकि उनके पास पैसे रहते हैं।
- योजना ने किसानों को फाइनेंशियल समर्थन प्रदान करके उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाया है और उन्हें आगे बढ़ने का साहस दिया है। इस योजना के माध्यम से किसान को उनकी मेहनत का सही सम्मान मिल रहा है।
ये थे कुछ मुख्य फायदे जो PM Kisan योजना से एक आम किसान को प्राप्त हुए हैं। ऐसे और बहुत से फायदे हैं जो आम किसानों को मिल रहे हैं। चलिए, पोस्ट में आगे बढ़ते हुए अपना समझते हैं कि PM Kisan registration number कैसे देख सकते हैं अपने आधार नंबर या फिर मोबाइल नंबर के जरिए।
PM Kisan registration number कैसे पता करें?
आप नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करके अपना PM Kisan registration number ऑनलाइन देख सकते हैं। आपको बस नीचे दी गई स्टेप्स को आराम से फोटो में दिखाए गए तरीके से फॉलो करना है।
स्टेप 1: आधिकारिक पोर्टल खोलें
Official Link : https://pmkisan.gov.in/
सबसे पहले PM Kisan योजना का आधिकारिक पोर्टल खोलें। आप नीचे इमेज में देख सकते हैं कि आधिकारिक पोर्टल कौन सा है। आप यह ज़रूर ध्यान रखें कि आधिकारिक पोर्टल के वेब पते में (.nic) या फिर (.gov) ज़रूर होगा जो पहचान बताता है वेबसाइट के आधिकारिक होने की।
स्टेप 2: “Know your status” बटन पर क्लिक करें
आधिकारिक पोर्टल को खोलने के बाद आपको होमपेज पर एक बटन दिखाई देगा “Know your status” कहकर, आप इमेज में देख सकते हैं। उस पर क्लिक करें।
स्टेप 3: “Know your registration number” पर क्लिक करें
जैसे ही आप ‘Know your status’ बटन पर क्लिक करेंगे, आप एक नए पेज पर पहुंच जाएँगे, उस पेज पर आपको एक और ऑप्शन दिखेगा “Know your registration” उस ऑप्शन पर क्लिक करें। आप दिए गए स्क्रीनशॉट पर देख सकते हैं कि आपको किस बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 4: मोबाइल नंबर या आधार नंबर चुनें
आपके पास PM Kisan registration number देखने के लिए दो विकल्प हैं। या तो आधार नंबर के जरिए या फिर मोबाइल नंबर के जरिए। जो आपको आसान लगे, आप वो विकल्प चुन सकते हैं।
स्टेप 5: नंबर दर्ज करें
अपने चुने गए विकल्प के नंबर दर्ज करें। अगर आपने आधार कार्ड का ऑप्शन चुना है तो आधार नंबर दर्ज करें। और अगर आपने मोबाइल नंबर चुना है तो मोबाइल नंबर दर्ज करें। और ‘Submit’ बटन को क्लिक करें।
स्टेप 6: OTP दर्ज करें
आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे ध्यान पूर्वक दर्ज करें। और CAPTCHA भी भरें और ‘Submit’ के बटन को दबाएं।
आपका PM Kisan रजिस्ट्रेशन नंबर आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इस प्रक्रिया को फॉलो करके आप अपना PM Kisan रजिस्ट्रेशन नंबर देख सकते हैं। आप इस PM Kisan रजिस्ट्रेशन नंबर को कहीं संभाल कर लिख लें, क्योंकि भविष्य में यह आपके बहुत काम आ सकता है।
PM Kisan Yojana के मुख्य तथ्य
PM Kisan yojna के कुछ मुख्य तथ्य हैं। चलिए उन्हें एक-एक बार के पॉइंट्स में समझ लेते हैं।
Official Link : https://pmkisan.gov.in/
- PM Kisan yojna की शुरुआत हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री जी श्री नरेंद्र मोदी जी ने की थी।
- इस योजना के अंतर्गत हमारे देश के आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को सालाना 6000 रुपये का योगदान मिलता है।
- ये 6000 रुपये किसानों को 3 इंस्टॉलमेंट्स में मिलते हैं, 4 महीने में एक बार।
- जिस परिवार की सालाना इनकम 200,000 से कम है, वह किसान इस योजना का लाभ उठा सकता है।
- इस योजना के अनुसार परिवार का केवल एक सदस्य इस योजना का लाभ उठा सकता है।
- इस योजना के अनुसार परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
- आप इस योजना के लिए ऑनलाइन ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
तो ये हैं PM Kisan योजना के कुछ मुख्य तथ्य जो आपको ध्यान में रखने होंगे अगर आपको PM Kisan योजना का लाभ उठाना है।”
PM Kisan योजना [2023]
PM Kisan योजना भारत के निचले किसानों के लिए एक तरह से अमृत समान उजागर हुई है। इससे लाखों करोड़ों किसानों को खूब लाभ हुआ है। इसके अंतर्गत कई परिवारों को मदद पहुंची है। अब एक आम किसान जो दिन-रात खून-पसीना बहाकर भी अपने परिवार को दो समय का खाना प्रदान नहीं कर पाता था। वह भी अब अपने परिवार के लिए अपनी बुनियादी ज़रूरतें पूरी कर पा रहा है। पीएम किसान योजना से मिलने वाली राशि भलाई कुछ लोगों को कम लगे, लेकिन एक आम किसान के लिए इतने पैसे भी काफी महत्त्व रखते हैं।
निष्कर्ष
हम आशा करते हैं कि आपको हमारी प्रदान की गई जानकारी पसंद आई होगी। और अब आप इस जानकारी को समझकर बड़ी आसानी से अपना PM Kisan registration number पता करेंगे। आपको केवल उन दी गई आसान स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करना है। और आप बड़ी ही आसानी से अपना PM Kisan registration number पता कर लेंगे। हम आपसे वादा करते हैं कि हम आपके दिमाग में चलने वाले पीएम किसान योजना के सवालों के जवाब इसी तरह आसान कर देंगे। और आप हर योजना का लाभ उठा पाएंगे केवल हमारी थोड़ी सी सहायता के ज़रिए।
आख़िर में केवल यही कहना चाहूँगा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी ने यह योजना लाकर साबित कर दिया है कि हर किसान आगे बढ़ सकता है। उन्हें ज़रूरत है तो केवल थोड़े से सपोर्ट की और थोड़ी सी मदद की। हमें गर्व है कि भारतीय सरकारी सबके बारे में सोचती है।
शुक्रिया!
Also Read :-
- Know your PM Kisan Registration Number by Aadhaar/Mobile |[2023] Easy Step-By-Step guide
- SSC Stenographer Recruitment 2023, Apply Online, Eligibility Criteria, ssc.nic.in | Complete Guide
- Rajasthan NEET PG Counselling: Registration, Eligibility, Required Documents | Complete Overview
- PM Kisan Beneficiary Status – List Check e-KYC Online 2023 | @ pmkisan.gov.in